Skip to content

BTS की 35 अजीब व प्यारी आदतें | 35 Cute and Weird habits of BTS members in Hindi

BTS weird and cute habits

Annyeon Chingu-ya !

Weird और Cute ये दो BTS की personality के वो भाग है जो हर ARMY के पसदींदा है।  फिर ये चाहे उनके जवाब हो या उनकी आदतें। 

दोस्तों हम सभी में कुछ आदतें होती है जो कभी मज़ेदार ओर कभी दुसरो को परेशान करने वाली होती है |

 जब हमें किसी के व्यवहार के बारे  पता लगाना होता है तो हम क्या करते है ? जी हाँ हम उनकी आदतों पर ध्यान देते है , जिससे हमें उस व्यक्ति के बारे में पता लगे ओर हम उसे अच्छे से समझ सके ।

हमारे प्यारे BTS बॉयज की भी कुछ ऐसी ही अजीब , प्यारी व मजेदार habits है जो आज  ARMY  हम आपको बताने वाले है जिनके बारे में शायद ही आप जानते हो ।  

Table of Contents

Bangtan Boys की अजीब व प्यारी आदतें

RM की weird व cute आदतें

rm cute weird habits

*1 RM प्रकृति प्रेमी है

उन्हें प्रकृति के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है उन्हें प्लांट लगाना ओर उनकी देखभाल करना बहुत अच्छा लगता है  ओर वह अपने घर में लगाए हुए पौधों को अपना दोस्त मानते है

*2 एनिमल लवर

RM के पास उनका पालतू डॉग भी है जिसके साथ वह खूब समय बिताते है RM को  little crabs collect करने का भी बहुत शोक है ।

*3 Earphone लगा कर singing

RM को म्यूजिक से बहुत प्यार है जिसके चलते वह जब भी कही आते या जाते है हो वह इयरफोन लगा कर म्यूजिक सुनते है । ओर ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें कई बार अकेले गाते हुए भी सुना है ।

*4 भूलक्कड़ personality

RM को अपनी पर्सनल चीजे भूलने की आदत है जिस्के चलीवह कभापना फोन जैसे वो कभी अपने ईरफ़ोन भूल जाते है तो कभी  अपना फोन  ।

*5 रैपिंग स्टाइल में बात करना

जी हाँ RM बहुत जल्दी बोलते है जिसके चलते कभी कभी लोगो को ऐसा लगता है की वह रैपिंग कर रहे है

Jimin की weird व cute आदतें

jimin cute weird habits

*1 ग्राउंड पर बैठना

जिमिन को फर्श पर बैठना अच्छा लगता है वह  ग्रुप मेंबर्स की तरह चेयर  पर  नहीं फर्श पर बैठना पसंद करते है वह इसी में कम्फर्टेबल फील करते है

*2 माइक flipping

जिमिन को स्टेज परफॉरमेंस  मैं माइक flipping करने की आदत है जो लडकियों के लिए काफी impressive है

*3 लेट लतीफी

जिमिन को कोई भी काम समय पर करने की आदत नही है वह कई बार ग्रुप के मेंबर्स भी उनकी इस आदत का मज़ाक बनाते है ।

*4 अपनी चीजोंको मार्क करना

जिमिन अपनी हर चीज को मार्क करते है चाहे वो उनकी T-shirt हो या shoes इस तरीके से वह अपनी चीजे आसानी से ढूढ़ लेते है ।

*5 बालों में बार बार हाथ फेरना

जिमिन की बात हो ये टॉपिक ना आये ये तो नाइंसाफी हुई जिमिन को अपने बालो को बार बार संवारने की आदत है जिसे अक्सर कैमरे में भी कैद किया जाता रहा है ।  

 

“V” की weird व cute आदतें

taehyung V cute weird habits

*1 funny face बनाना

“V” को funny फेसेसे बनाना बहुत पसंद है उन्हें ऐसा करते हुए कई बार देखा गया है ।

*2 “I love you” बोलने में कोई शर्म नही

 “V” किसी को भी  “I love you” बोलने में शर्माते नही है वह अपने साथियों से बहुत प्यार करते है

*3 खाने के शौकीन

“V”  को खाना खाने का बहुत शोक है वह बहुत अच्छे ढंग से खाना खाते है क्योंकि ये उन्हें उनकी दादी ने सिखाया है ।

*4 दोनों हाथों से काम करना

जी हाँ वह लेफ्टी है ओर वह अपने दोनों हाथों का यूज करते है अपने कई कामों को करने क लिए ।

*5 सोते हुए आँखे खुली रखना

“V” सोते हुए काफी क्यूट लगते है जानते है  वह  अपनी आँखे थोड़ी खुली रखते है  यह उनकी नेचुरल आदत है जो हम में से भी किसी किसी को होता है ।

Jungkook की weird व cute आदतें

JUNGKOOK cute weird habits

*1 मैसेज ओर कॉल का जवाब ना देना

जुन्गकूक को मसेज ओर कॉल का रिप्लाई करना पसंद नही है क्योंकि यह उन्हे अच्छा नही लगता ।

*2 ग्रुप के सदस्यों के बालो को सूंघना

जुन्गकूक कई बार अपने साथियों के बालो को सूंघते है की उनसे कैसे खुशबू आ रही है

*3 नाक को मसलना

कई बार इन्हे हस्ते  हुये  nose crunching करते हुए देखा गया है  

*4 नाखून चाबना

इन्हे अपने nails चबाने की बुरी आदत है

*5 सिर को हिलाना

जुन्गकूक को सिर हिला कर बात करने की आदत है जिसे वह बिना किये अपनी कोई। भी बात पुरी नही कर सकते ।

 

Suga की weird व cute आदतें

SUGA cute weird habits

*1 पाउट बनाना

Suga  साइड पाउट बनाते है जिससे वह आसानी से कर लेते है ऐसा वह कभी भी करते देखे जाते है

*2 कंधे हिला के हसना

Suga जब भी हँसते है तो वह कंधे  खूब हिला कर हसते  है ।

*3 नाक सुकेड़ना

ये बहुत से लोग करते है पर सुगा को ऐसा करना काफी क्यूट लगता है ।

*4 पेट ओर छाती को सहलाना

इन्हे पेट ओर छाती को मसलते हुए अक्सर देखा जाता है ।

*5 कुकिंग करना

सुगा को कुकिंग का बहुत शोक है वह ग्रुप के सदस्यों के लिए अक्सर खाना बनाते है

Jin की weird व cute आदतें

JIN cute weird habits

*1 हाथ के स्टाइल से चश्मा ठीक पहनना

जिन को जब भी चश्मा ठीक से पहनना होता है तो वह अपने हाथ को घुमा कर स्टाइल से इसे करते है , जैसे इंडिया मैं रजनीकांत जी का स्टाइल वैसे ही जिन भी कुछ ऐसा ही करते है ।

*2 zip लगाना भूलना

जिन कई बार अपनी pant की zip लगाना भूल जाते है जिससे ग्रुप के सदस्य  उनका  मजाक उड़ाते है ।

*3 अपने phone पर लेबल लगाना

जिन भी जिमिन की तरह लेबलिंग करते है पर वो सिर्फ अपने phone को ही लेबल करते है ।

*4 खाने में बड़ा bite लेना

जिन को खाते वक़्त बड़ी bite लेने का शोक है वह इसी तरह खाना पसंद करते है  

*5 सॉफ्ट toys को साथ रखना

जिन अपने सॉफ्ट toys को अपने साथ carry करना पसंद करते है ।  वह BT21 के अपने Character RJ को हमेशा साथ रखते है

J-hope की weird व cute आदतें

JHOPE  cute weird habits

*1 सिर को हिलाना ,

j-hope को सिर हिलाने की आदत है जिसे वह अपनी हर एक्टिविटी या कन्वर्सेशन के दौरान अत्यधिक सिर को हिलाते है ।

*2 कॉमेडियन personality

J- hope बहुत कॉमेडियन टाइप के है वह लोगो को हँसने के लिए बहुत funny एक्टिंग करते है जिसे उनके ग्रुप के सभी मेंबर्स काफी पसंद करते है ।

*3 चिल्लाना

j-hope को बात बात पर चिल्लाने की आदत है चाहे वह किसी भी मूड में हो ।

*4 खुद से कोरियोग्राफी करना

वह डांसिंग प्रैक्टिस के दौरान खुद से कॉरियोग्राफी करते है जो काफी funny मूवमेंट होते है इस तरह से वह सबका मनोरंजन करते है ।

*5 मजेदार आवाजे निकलना ,

वह काफी मजेदार आवाजें निकालते है जिससे वह अपने ग्रुप के साथ कई वीडियो में अचानक से  ऐसा करते है

आख़िरी शब्द

दोस्तों हम सभी मैं कुछ अच्छी आदतें है ओर कुछ बुरी इसी तरह हमारे प्यारे BTS बॉयज में भी कुछ अच्छी आदतें है तो कुछ गलत , पर हमें उनकी अच्छी आदतों से सीख लेनी है ।

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे जरूर शेयर कीजिये अपनी ARMY के साथ ओर comment कर के हमें अपने सुझाव जरूर बताये ।

ज़रूर पढ़े

“20th Century Girl” Korean Movie Explained in Hindi 

2022 में BTS के मेंबर्स Net Worth कितनी है ?

BTS के 5 रोचक तथ्य जो सिर्फ ARMY को ही पता है

5 बार Indian ARMY ने दिखाया BTS के लिए प्यार

7 Indian Influencers who Love BTS & are ARMIES

FAQ “BTS habits”

BTS Jungkook की अजीब आदतें कौन सी है?


जुन्गकूक का ग्रुप मेंबर्स के बालो को सूंघना ओर  अपने नाखून चबाना


BTS मेम्बर की पसंदीदा आदत क्या है?

Super mario के toys कलेक्ट करना


किस BTS मेम्बर को रजनीकान्त की तरह स्टाइल से चश्मा पहनना अच्छा लगता है?

“जिन” स्टाइल से चश्मा पहनते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − one =