Annyeon Chingu-ya !
दोस्तों BTS ग्रुप अपने songs को लेकर भारत में भी काफी पॉपुलर है |
ARMY आज हम आपके लिए लाये है BTS के वो पॉपुलर व सबसे Hit sons जिन्होंने ना केवल हम सबके दिलों में जगह बनाई बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी बनाये व तोड़े |
Table of Contents
- #1 – Butter :-
- #2 – Dynamite :-
- #3 Black Swan :- ‘
- #4 – Boy with love :-
- #5 – IDOL :-
- #6 – Fake Love :-
- #7 – DNA :-
- #8 – Mic drop :-
- #9 – Blood Sweat Tear :-
- #10 – Danger :-
Bangtan Boys के सबसे Hit व पॉपुलर गाने व MV
#1 – Butter :-
यह सांग 21 मई 2021 को रिलीज़ हुआ दूसरा फुल इंग्लिश लिरिक्स सांग था जो लोगो की जुबान पर मक्खन की तरह घुला ।
इस गीत ने भी Spotify live streaming के कई रिकॉर्ड तोड़े जिसने यूट्यूब पर सबसे अधिक दर्शकों द्वारा ( live streaming ) देखे जाने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ओर यूट्यूब पर ( 790 मिलियंस ) व्यूज पाए ओर Spotify पर (800 मिलियंस ) ।
Butter ने billboard top 100 में अपनी जगह कई हफ्तों तक बनाए रखी ओर MTV विडिओ म्यूजिक अवार्ड में बेस्ट kpop song पुरुस्कार जीता व अमेरिकी म्यूजिक अवार्ड भी जीता ।
BTS का Butter Song Grammy Awards के लिए भी Nominate हो चूका है।
#2 – Dynamite :-
Dynamite song 21 अगस्त 2020 को रिलीज़ हुआ |
Covid-19 के दौरान लोगो की मानसिक स्थिति को शांत करने क लिए इस गाने मैं उन छोटी- छोटी चीजों की प्रशंसा की जो हमारे जीवन को मूल्यवान बनती है जिससे लोगो में सकारात्मकता बनी रहे |
यह पहला ऐसा song था जो पूरा इंग्लिश lyrics में था जो रातों रात viral हुआ ओर जिसने BTS ग्रुप को ओर भी famous कर दिया |
इस गाने ने MTV यूरोप में बेस्ट song का अवार्ड जीता ओर billboards टॉप 100 में अपनी जगह बनाई |
इस song ने YouTube ( 1.5 billions )पर ओर Spotify (1.32 billions ) जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी धूम मचाई जिससे इसकी लोकप्रियता को काफी बढ़ावा मिला |
Dynamite के साथ पहली बार BTS का कोई song Grammy में नामांकन हुआ जिससे अधिक लोग BTS band को पहचानने लगे । डायनामाइट song ने ऑनलाइन streaming में मिलियंस view पाए ।
भारत में कई सेलेब्रिटीस ने इस पर वीडियो बनाये जिससे भारत में और अधिक लोग Bangtan Boys – Jin, RM, Suga, J-hope, Jimin, Jungkook, Taehyung को पहचानने लगे व BTS ARMY बन गए।
#3 Black Swan :- ‘
17 जनवरी 2020 को यह song रिलीज़ हुआ जो उनकी एल्बम “ Map of the soul “ से लिया गया BTS के सभी पॉपुलर songs की तरह इसने भी।
ऑनलाइन streaming यूट्यूब (409 millions ) ओर Spotify ( 200 मिलियन ) पर अपना जलवा बिखेरा ओर मिलियंस में व्यूज् इखट्टा किये ओर billboard chart में टॉप 100 में शामिल हुआ ।
Black Swan को BTS का एक Masterpiece song माना जाता है। इसमें ने अपनी के खो जाने के दर को बताया है।
#4 – Boy with love :-
12 अप्रैल 2019 को रिलीज़ किया गया था |
इस song ने 24 घंटो में सबसे अधिक देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया पहले दिन मैं 74.6 मिलियन बार देखा गया YouTube (1.5 बिलियन ) Spotify ( 600 मिलियन ) ।
ये गीत बताता है की जीवन में छोटी -छोटी खुशियों से से हमें सच्चा प्यार ओर ताकत कैसे मिलती है | Boy with Love ने भी billboard top 100 में अपनी जगह बनाई जिसमे BTS बॉयज ने जब जबरदस्त स्टेज परफॉरमेंस दी उससे तो BTS ARMY पागल ही हो गयी ओर उनके लिए जोर जोर से चियर करने लगी ।
#5 – IDOL :-
IDOL song 6 सितम्बर 2018 में रिलीज़ हुआ इस song मैं BTS ग्रुप ने अपने एनर्जेटिक dance moves ओर attractive lyrics से BTS ARMY की संख्या बढ़ाई क्योंकि YouTube ( 924 मिलियन ) ओर Spotify (300 मिलियन ) live stream आये थे इस song में कोरियाई कल्चर की खूबसूरती को बहुत अच्छे से दर्शाया गया था ।
इस song ने भी कई अवार्ड्स जीते ।
#6 – Fake Love :-
Fake Love song 18 मई 2018 को रिलीज़ हुआ इस song ने भी यूट्यूब ( 1.1 बिलियन ) ओर Spotify ( 400 मिलियन ) जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिलियंस व्यूज बटोरे ओर अपनी जगह billboard टॉप 200 में बनायीं |
इस song ने काफी अच्छी choreography से लोगो को खूब entertain किया ।
#7 – DNA :-
DNA सांग 18 सितम्बर 2017 को रिलीज़ हुआ था इसकी लोकप्रियता आप इसी से लगा सकते है कि इसकी video को YouTube पर ( 1.4 billion ) Spotify पर 220 मिलियन लोगो ने देखा व सुना |
इस सांग में BTS ग्रुप ने शानदार कॉरियोग्राफी दिखाई है जिससे इस गाने को ओर भी popular बनाया | यह सांग BTS ग्रुप की अल्बम “love yourself “ से संबंधित है ओर इस song ने अमेरिकी award भी जिता था ।
#8 – Mic drop :-
6 दिसंबर 2017 को रिलीज़ किया गया Mic Drop गाने को music critics द्वारा पॉजिटिव review मिले जो इसके शानदार music इस lyrics के लिए थे ये song billboard top 100 मैं से पहला song था जो top 40 में पहुँचा था |
इसे YouTube ( 1.2 बिलियन ) ,Spotify ( 200 मिलियन ) जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म्स पर भी ARMY का खूब प्यार मिला ।
#9 – Blood Sweat Tear :-
10 अक्टूबर 2016 को रिलीज़ हुआ Blood Sweat Tear गाने ने BTS ग्रुप को एक नया turning point दिया |
जिससे BTS ग्रुप को Mnet Asian music award में song of the year के लिए नामांकन किया गया |
इस गाने की music lovers ने खूब तारीफ़ें की जिससे इसे ओर भी लोकप्रियता मिली।
यूट्यूब ( 800 मिलियन ) Spotify ( 300 मिलियन ) ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इसे खूब देखा गया ओर ऑफलाइन इसकी 2.5 मिलियन प्रतियां बिकी
#10 – Danger :-
Danger song 19 अगस्त 2014 मैं रिलीज़ हुआ ओर जैसा की song के नाम से जाहिर हो रहा है , YouTube ( 1.6 मिलियन ) , Spotify ( 100 मिलियन ) पर इसे खूब देखा गया ।
इस song में BTS बॉयज ने wild choreography के साथ aggressive expression से जान डाल दी ओर अपना लोहा मनवाया जिसने इस song को भी काफी पॉपुलर बनाया BTS ARMY ने इस song को खूब पसंद किया ।
आख़िरी शब्द
इन songs में BTS बॉयज ने ना सिर्फ खूबसूरत परफॉर्मेंस से लोगो का दिल जिता बल्कि अपनी ऐसी इमेज बनाई जिसे यंग लड़कियाँ ओर लड़के भी follow करने लगे ।
इन songs ने BTS ग्रुप को ओर बड़ी पहचान दिलाई जिससे ये song पुरी दुनिया में famous हुए ओर इन्हे यह पहली सफलता इनके 2015 में आये “I Need You” से मिली ।
आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो ओर ARMY फ्रेंड्स के साथ इसे शेयर करना ना भूले आप हमें अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है
ज़रूर पढ़े
“20th Century Girl” Korean Movie Explained in Hindi
BTS के 5 रोचक तथ्य जो सिर्फ ARMY को ही पता है
5 बार Indian ARMY ने दिखाया BTS के लिए प्यार
कैसी Girlfriends चाहिए BTS के सातों मेंबर्स को ?
FAQ BTS hit Song in Hindi
“Dynamite” song
BTS के किस song को Grammy के लिए नामांकित किया गया ?
Dynamite and Butter song
BTS के किस song ने उन्हे सफलता दिलाई ?
“I Need You” song