Skip to content

BTS के 5 रोचक तथ्य जो सिर्फ ARMY को ही पता है | BTS interesting fun facts in Hindi in 2024

bts interesting facts

Annyeon Chingu-ya !

BTS के सभी सदस्य – Jin, Suga, Jhope, RM, Jimin, V, JK जितने रोचक है उनसे जुड़े किस्से भी उतने ही interesting है।

हम सभी की जिंदगी में हर रोज कुछ ना कुछ नया  या फिर कहे तो इंट्रेस्टिंग होता ही रहता है जिससे हम कभी उदास ओर कभी खुश रहते है |

पर आपने कभी सोचा है की हमारे  BTS मेंबर्स के साथ भी ऐसी घटनाये होती होंगी जो उनके लिए भी यादगार रहती है |

  आज हम इसी से जुड़ी ये पोस्ट आपके लिए लाये है जिसमे हम ऐसे ही इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में बात करेंगे जो BTS मेंबर्स क साथ हुए , जो BTS ARMY  को पता होना जरूरी है ।

Table of Contents

Bangtan Boys के अनसुने रोचक तथ्य

TV शो में जुन्गकूक को किया अपमानित ( हम्बर्गर इंसिडेन्स )

जी हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा हमारे प्यारे जुन्गकूक को एक TV शो में लेट पहुँचने पर शो के हॉस्ट ( Jo Seho ) द्वारा अपमानित किया गया |

दरअसल 2016 में एक कोरियाई TV शो  Flower Crew में जहाँ जुन्गकूक के लेट पहुँचने पर शो के हॉस्ट जो  कि एक मशहूर कोरियाई कॉमेडियन है, के द्वारा अपमानित किया गया |

यहां पर हम आपको बताते है की जुन्गकूक किस वजह से लेट हुए ?  दोस्तों जुन्गकूक लेट हुये  – “कास्ट के सदस्यों के लिए personally हम्बर्गर लाने की वजह से” |

हम्बर्गर लाने के कारण शो पर लेट होने से शो के हॉस्ट ने जुन्गकूक से असभ्यता से कहा की शायद वह बचा हुआ खाना लेकर आये है जिसपर जुन्गकूक ने साफ इंकार करते हुए कहा की ये बिलकुल fresh हम्बर्गर है ।

इस किस्से की खूब आलोचना भी हुई हुई BTS  ARMY द्वारा | दोस्तों अगर हम किसी के लिए कुछ करना चाहते है तो जरूरी है ऐसे लोगों के लिए करें जिनको हमारे साथ की जरूरत  हो ।

नाकि ऐसे लोगों के लिए जो उल्टा हमें इंसल्ट करें । बेचारे जुन्गकूक ने तो कुछ अच्छा  ही सोच कर ये सब किया पर उन्हें क्या पता था की उनके लेट आने पर उन्हें इंसल्ट किया जायेगा ।

Kim Taehyung “V” का स्वीडन में खो जाना ( “V” लॉस्ट इन स्वीड़न )

बचपन में तो हम सभी कभी ना कभी कही ना कही जरूर खोए होंगे जिसे हम बड़े होकर याद करते है तो खूब हँसी आती है , पर बड़े होकर खो जाना थोड़ा अजीब लगता है ना ?

 ऐसा ही कुछ हुआ  साल 2016 में जब हमारे किलर बॉय “ V “  के साथ जो उत्तरी यूरोप में नॉर्वे ,फिनलैंड और  स्वीडन की 10 की दिन यात्रा पर निकले थे अपने BTS group मेंबर्स RM, jin ,suga, jimin j-Hope और jungkook के साथ  जहाँ बाकी सभी सदस्य अपनी डेस्टिनेशन पर पहुँच गये और “ V “ को कहा गया की वह से एयरपोर्ट से होटल तक का सफर खुद करें |

 जहाँ  वह गलती से गलत बस में बैठ गये , उनके ग्रुप के सभी मेंबर्स इस बात को लेकर चिंता में तब की वह कैसे होंगे पर हमारे मस्तमोला “ V “ कोई चिंता नही थी वह तो अपनी पिक्चर्स क्लिक करने और उस जगह का आनंद लेने में मस्त हो गये |  

किसी तरह उनकी लोकेशन का पता लगाया गया और उन तक कार पहुँचाई गयी। जिससे वह फिर अपने साथियों के साथ जुड़ सके ।

V” का विग समझकर असली बालों का काटना ( हेयर कट इन्सीडेंट )

 दोस्तों  BTS ARMY ये अच्छे से जानती है की “ V “ को अपने बालो से  कितना लगाव है और वह अपने बालो के साथ हमेशा कुछ ना कुछ नया और इंट्रेस्टिंग करते है |

जिसे उनके प्रशंसक काफी पसंद भी करते है , BTS के famous song “ Danger “ की शूटिंग के दौरान “ V “  को अपनी विग के बाल काटने थे तब गलती से उन्होंने अपने असली बाल काट लिए जिससे  “ V “ काफी नाराज़ हो गये |

उनकी इस नाराज़गी को देखते हुये BTS ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें इस हालत में अकेला छोड़ना सही नही समझा वे सब “ V “ को हँसाने ओर उनका ध्यान कही ओर लगाने में उनकी मदद करने लगे , आखिर ये ही तो होता है |

एक ग्रुप का असली मतलब जहाँ  एक दूसरे की सबको फिक्र रहती है ओर सब एक दूसरे को सपोर्ट करते है चाहे दुख हो या सुख । हालांकि बाद मैं hairstylist द्वारा उनके बालो को ठीक कर दिया गया पर वह पहले जैसा नही था ।  

Jungkook ने बचायी एंकर की जान ( लिफ्ट इंसिडेंस )

दोस्तों साल 2016 के DMC फेस्टिवल मैं जहा कोरिया के कई मशहूर K – pop group जैसे :- Exo, BTS, Black Pink, 2pm, Twice ये सब performances कर रहे थे तब शो के एंकर  Sung Jo का पैर फिसल गया ओर वह जंगकूक की लिफ्ट पर आकर गिर गये जहा जंगकूक अपनी Fire गाने पर परफॉर्मेन्स की एंट्री के लिए खड़े थे |

 जंगकूक ने स्फूर्ति के साथ हॉस्ट को संभाला ओर दुर्घटना होने से बचा ली ।

Jin को आया रोना ( jin की पेंट का उतरना )

Jin  जो  बहुत   ही  क्यूट हे ओर अपनी मेलोडियस वॉइस से लोगो का दिल जीतते है  उनके साथ एक घटना हुई जब वो अपना debut  परफॉर्मेन्स  दे रहे  थे |

तो उनकी pant उतर गयी जिससे उन्हे बहुत शर्मिंदगी महसूर हुई ओर वह स्टेज के पीछे जाकर  रोने लगे मामले की गंभीरता को देख कर सभी सदस्य Jin के पास आये ओर उन्हे  दिलासा देने लगे |

सभी BTS members एक दूसरे का बहुत ध्यान रखते है सभी मैं काफी अच्छी दोस्ती  देखने को मिलती है । ।

आखिरी शब्द

Chingu-ya !ये सब वो बाते है जो एक आर्मी को ही अच्छे से पता हो सकती है। तो हमें कमेंट करके जरूर बताये आपको इनमे से कोनसे BTS फैक्ट्स पता थे ? और अगर आप भी कोई ऐसा ही हमारे प्यारे Bangtan Boys का किस्सा जानते है तो कमेंट में ज़रूर बताये

ज़रूर पढ़े

“20th Century Girl” Korean Movie Explained in Hindi 

5 बार Indian ARMY ने दिखाया BTS के लिए प्यार

क्यों मरती है करोडो लड़किया Bangtan Boys पर ?

कैसी Girlfriends चाहिए BTS के सातों मेंबर्स को ?

FAQ “BTS interesting facts”


जंगकूक को किसने अपमानित किया ?

कोरियाई कॉमेडियन JO Seho द्वारा


BTS का कोन सा मेम्बर था जो स्वीडन में खो गया था ?

Kim Teahyung “ V “


किस BTS मेम्बर के बाल गलती से कट गये थे ?

Kim teahyung “ V “  के बाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =