Skip to content

जानिए BTS members के आलिशान घर , कार और फैमिली बारे में 2024 | BTS Family, House, Cars in hindi in 2024

BTS car family house luxury life

Annyeon chingu-ya !

क्या आप जानते है कहाँ रहते है BTS memebrs और कैसी  है उनकी Family ? कौन कौन है Bangtan Sonyeondan के परिवार में ? और आखिर कौनसी गाड़ी चलाते है Jin, Suga, J-hope, Namjoon, Jimin, Jungkook और V ?

BTS बॉयज और उनकी लाइफ के बारे में जानने के लिए ARMY हमेशा से ही उत्सुक रहती है। सभी जानना चाहते है की BTS boys कि लाइफ कैसी है ?

 उनकी फैमिली में कौन-कौन है ? उनका घर कैसा और कहाँ है ?. सभी BTS मेंबर्स के पास कौन-कौन सी cars है ।

इसीलिए आज हम आपके इन सब सवालों के जवाब अपनी इस पोस्ट में लाये है जिससे आपको BTS के हर सदस्य के बारे में ओर जानकारी मिलेगी ।

Table of Contents

BTS की Family, Car, House

RM की Family, Car, House

RM जो BTS ग्रुप के लीडर है उनका रियल नाम Kim Namjoon है । उनके पिता SK Telecoms में employee  और माता property agent है |

rm parents bts namjoon family
RM’s Parents

 RM की फैमिली में 4 सदस्य और एक pet dog है, जिसमें इनके माता पिता ,RM और  उनकी बहन  जिनका नाम  Kim Kyung Ming है

Rm sister mother
RM’s Mother and Sister

एक इंटरव्यू के दौरान RM ने यह खुलासा किया था की उनकी माँ नही चाहती थी की वह music इंड्रस्ट्री  में  आये वह चाहती थी की RM अपना कर्रियर किसी और फील्ड में बनाये जिसमें वह स्टेबल रह सके  ।

इसके अलावा RM की एक cousin sister भी है जो कि बॉक्सर है व उनका नाम Seo Ji Yeon है।

namjoon's boxer cousin
RM’s Boxer Cousin sister

 RM के पास 2 फ्लैट है जो Seoul की most expensive locality Hannam the hill जिसकी कीमत $ 6.5 million है ।

पर RM अपने BTS ग्रुप के साथ Hannam dong,  Seoul, South Korea  में रहते है और ये पुरी तरह से luxurious house है ।

बात की जाये RM की car कलेक्शन की तो उनके पास Audi RS4 है जिसकी कीमत $ 80,000 , पर RM के पास driving licence नही है

J-Hope की Family, Car, House

J-hope का पुरा नाम  Jung Ho-seok ओर उनकी फैमिली में उनके माता पिता और उनसे बड़ी एक बहन है |

J-hope अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते है|

jhope family
J-hope family

 J-hope के parents भी उनकी तरह फ्रेंडली नेचर के है, उनके पिता Leeteuk को भी जानते है क्योंकि वह एक बार sauna मैं सुपर जूनियर्स से मिले थे ।

J-hope की बहन नाम Jung ji woo है जो की एक famous designer , influencer और model  है  |   इनका खुद का एक फैशन ब्रांड है “meijiwoo” जिसका प्रमोशन करते हुए J-hope  को कई बार देखा गया है ।

jhope sister
Hobi’s siter

यह भी BTS ग्रुप के सदस्यों के साथ Hannam dong, Seoul South Korea में रहते है और इनका खुद की कमाई से लिया एक luxurious apartment in Seoul’s forest Trimage complex जिसकी कीमत $ 1.6 million  है ।

J-hope के पास Porsche Carrera 911 कार है जिसकी कीमत करीब $ 84,000  है !

Suga की Family, Car, House

Suga  का पुरा नाम Min Yoongi है, इनकी फैमिली में इनके माता पिता और इनका एक बड़ा भाई जिसका नाम Min Geum-jea है।

Suga family
Yoongi’s brother and Mother

Suga बताते है की इनके parents ने बहुत संघर्ष किया है । इसलिए वह हमेशा Suga को music से दूरी बनाने के लिए कहते क्योंकि वह नही चाहते थे की Suga को भी संघर्ष ना करना पड़े और parents उनसे गवर्नमेंट नौकरी के लिए तैयारी की बोलते थे। 

Suga का कहना है की उनके parents बहुत strict थे और उन्हे suga का music के प्रति लगाव पसंद नही था ।  

Suga के पास Hyundai palisade जिसकी कीमत $ 47,000 है । यह भी BTS ग्रुप के साथ hannam dong, Seoul, South Korea में रहते है और इन्होने अपना खुद का एक apartment UN Village में खरीदा है, जिसकी कीमत $ 3 million बताई गयी है  जो South Korea residential एरिया है जहाँ कोरियाई सेलिब्रिटीज उनके पड़ोसी है |

Jin की Family, Car, House

इनका पुरा नाम Kim Seok-Jin है , यह एक rich businessmen family से है और इन्हे शुरुआत से ही अपनी फैमिली से सपोर्ट मिला music में कर्रियर बनाने का Jin अपनी फैमिली के प्रति खास लगाव रहते है |

 इनकी फैमिली में इनके माता पिता ओर एक बड़ा भाई है । इनके पिता एक कंपनी में CEO है इनकी माता के बारे में बताया जाता है की वह एक समय Miss Korea में प्रतियोगी थी परन्तु Jin की तरफ से इसके जवाब में कोई प्रतिक्रिया नहीं थी ।

BTS Jin family
Jin’s brother and father

 Jin के भाई का नाम Kim Seok Jung है वह एक रेस्टॉरेंट चलाते है । 2020 मैं इन्होने एक luxurious अपार्टमेंट खरीदा था जो $ 3.4 million का था जिसे इन्होने अपने parents को गिफ्ट किया, पर BTS के और सदस्यों की तरह ये भी Hannam dong Seoul, South Korea में ही रहते है  ।

 बात करें इनकी car कलेक्शन की तो Jin के पास है Mini countryman जो $ 29,000 की है ओर Lamborghini Aventador जिसकी कीमत $ 421,000  है !  

Jungkook की Family, Car, House

Jungkook का पूरा  नाम “Jeon jungkook” है, उनकी फैमिली में माता पिता और एक बड़े भाई Jeon jung Hyun  भी है।

इनके माता पिता ने अपने कॉलेज की पढ़ाई के बाद  love marriage की , Jungkook की माँ उनके पिता ही 2 साल बड़ी है  । जिन्होंने इनके पिता से इसलिए शादी की क्योंकि वह बहुत smart और handsome थे ।

bts jungkook real family
Jungkook Father, Brother and Mother

Jungkook के भाई भी एक ड्राइंग आर्टिस्ट है जो सोशल मीडिया पर अपने आर्ट को साझा  और BTS को सपोर्ट करते है   ।

बात की जाए इनके घर की तो अभी यह अपने ग्रुप के सदस्यों के साथ hannam -dong , Seoul , South Korea में रहते है इसके अलावा इन्होने 2020 में   Seoul, South Korea में एक ultra luxury अपार्टमेंट अपने बड़े भाई को गिफ्ट किया और ,इनकी कर collection में Jungkook के पास Mercedese benz GT-63S जिसकी कीमत $  161,000 हैं ! 

“V” की Family, Car, House

“V” का पूरा नाम “Kim Taehyung”  है । यह इकलौते ऐसे सदस्य है BTS ग्रुप के जो farmer फैमिली से है ।

 इनके दादा  farming करते थे ।  यह Korea के एक छोटे से village “Deagu” से है । “V” अपनी grandmother के साथ रहते थे और वह अपनी grandmother से बहुत प्यार करते है और कई मौकों पर अपनी grandmother के प्रति प्यार व्यक्त करते देखे गये है ।  

kim taehyung family
V and his Parents

इनके दो छोटे भाई बहन है जिनका नाम भाई – Kim Jeong Gyu ओर बहन – Kim Eon Jin है । इन्होने भी एक apartment खरीदा है जिसकी कीमत 4.5 million है, पर यह BTS ग्रुप के साथ Hannam dong, Seoul , South Korea में रहते है ।

 Car कलेक्शन में इनके पास  Genesis GV80 prestige SUV है जो $ 7,000 की है !

Jimin की Family, Car, House

 इनका पूरा नाम Park jimin है । इनकी फैमिली   में  इनके माता पिता और एक छोटा भाई है इनके पिता एक cafe operate करते है जो magnate Busan में है ।

Jimin के भाई का नाम Park Ji – hyun है , rumours का कहना है की Jimin और उनके भाई की शकल काफी मिलती है जबकि k-pop स्टार अपने super busy schedule की वजह से अपने छोटे भाई से से जल्दी मिल भी नही पाते  ।

jimin park family
Jimin’s parents and brother

Jimin के पिता चाहते थे की वह prosecutor बने, वह Busan के एक अच्छे athlete रहे है जिनको आगामी police officer के रूप मैं सोचा जाता था परन्तु उन्होंने singing और डांसिंग को अपना carrier चुना ।

May 2021 में इन्होने एक अपार्टमेंट लिया जिसकी कीमत  $ 4.7 million है, जो  “Nine one hannam” Seoul में स्थित है । हालांकि Jimin भी  BTS मेंबर्स के साथ Hannam dong , Seoul, South Korea में ही रहते है ।

Car कलेक्शन में Jimin के पास Kia Carnival जो $ 46,000 की है !

आख़िरी शब्द

 दोस्तों BTS मेंबर्स काफी अमीर है और इनकी सम्पति करोड़ो में है ।

 हमने यह जानकारी उनके मौजूदा सोर्स को ध्यान में रखकर दी है । BTS मेंबर्स के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये ।

ज़रूर पढ़े

“20th Century Girl” Korean Movie Explained in Hindi 

BTS के 10 सबसे Hit व Popular song

BTS के 5 रोचक तथ्य जो सिर्फ ARMY को ही पता है 

BTS की 35 अजीब व प्यारी आदतें 

7 Indian Influencers who Love BTS & are ARMIES

FAQ “BTS Family, House, Car”


BTS मेंबर्स कहा रहते है ?

सभी BTS मेंबर्स एक साथ Hannam dong , Seoul, South Korea मे         रहते है ।


क्या सभी BTS मेंबर्स के पास अपना घर है ?

हाँ BTS के हर मेम्बर ने अपने लिए separate house अपनी खुद की कमाई से खरीदा है ।


किस BTS मेम्बर के पास Lamborghini  है ?

 Jin के पास Lamborghini Aventador है ।


Jin ने अपने parents को क्या गिफ्ट दिया ?

“luxurious apartment”


क्या RM की बहिन बॉक्सर है ?

हां BTS RM की Cousin sister एक Boxer है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =