Annyeon Chingu-ya !
BTS की कमाई कितनी है ? उनकी नेट वर्थ क्या है ? ओर कौन है सबसे ज्यादा अमीर मेम्बर Bangtan Boys में से?
ये सब सवाल आपके भी दिमाग में आते होंगे । दोस्तों आज हम आपके इन्हीं सब सवालों का जवाब लाये है हमारे BTS मेंबर्स ने बहुत ही कम समय मैं जो नाम ओर शोहरत कमाई उसे हर कोई जानता है|
इन 7 दक्षिण कोरियाई लड़कों ने जो मेहनत की है उसका फल आखिर इनको मिल ही गया इनके संगीत ने सभी का मन जीता है जिससे कामयाबी भी उनके कदम चूम रही है |
उनसे जुड़ी हर छोटी और बड़ी जानकारी के बारे में जानने के लिए BTS ARMY हमेशा तैयार रहती है ऐसी ही एक खास जानकारी के साथ आज हम अपनी ये पोस्ट लाये है |
जिसमें हम आपको बताएंगे BTS मेंबर्स की कमाई और नेट वर्थ कितनी है साथ ही ये भी की BTS में कौन सबसे अमीर मेम्बर है ?
Table of Contents
BTS Networth and Earning in Hindi
BTS मेंबर्स की नेट वर्थ 3.6 बिलियन डॉलर है मतलब भारतीय मुद्रा के हिसाब से 28000 करोड़
जी हाँ दोस्तों हो गये ना आप भी हैरान ,आखिर ये k-pop band है ही इतना लाजवाब तो इनके fan following को देखते हये ये सब पॉसिबल है पर कुछ लोगो को इस पर विश्वास् नही हो क्योंकि रकम है ही इतनी ज्यादा की कोई भी ये सुनकर जल्दी से विश्वास नही करेगा |
Forbes के हिसाब से Bangtan Boys की सालाना कमाई 60 मिलियन डॉलर के करीब है और वह दुनिया चौथे सबसे अधिक कमाई वाले सेलिब्रिटी है।
कोरियाई मीडिया की एक रिपोर्ट के हिसाब से BTS के प्रतेयक सदस्य की नेटवर्थ लगभग 380 मिलियन के करीब है।
पर आंकड़ों के अनुसार BTS ग्रुप – J-hope, RM, Suga, Jungkook, Jimin, “V”, Jin की कमाई के कई सोर्स है जैसे बड़े ब्रांड्स Samsung , Puma, Louise Vittion, Mc Donald’s , Conway , Tokopedia , Hyundai के लिए एडवरटाइजमेंट करना ग्रुप कॉन्सर्ट , Band के लिए प्रमोशन , यूट्यूब , स्पोंसर, रियल स्टेट , ओर पर्सनल इन्वेस्टमेंट शामिल है |
तो आइए जानते है के हर सदस्य की नेट वर्थ
1. J-Hope की नेट वर्थ व कमाई
J-hope ना केवल अपने टेलेंट में आगे है वही वह अमीरी में भी सबसे आगे रहे है | आंकड़ों के अनुसार उनकी अकेले की नेट वर्थ 26 मिलियन, लगभग 208 करोड़ के है |
उनकी सालाना आय 4 मिलियन डॉलर है और मासिक आय $500K डॉलर है। J-hope ना केवल टेलेंट में आगे है बल्कि उनकी आय भी सभी BTS मेंबर्स से ज्यादा है |
उनके एंडोर्समेंट ओर पहले सोलो सांग से भी खूब कमाई हुई है
2. Suga की नेट वर्थ व कमाई
Suga जो इस ग्रुप के मुख्य रैपर है , उनकी काबिलियत कौन नही जानता BTS के लिए उन्होंने अपनी डांसिंग स्किल को और अधिक निखारा साथ ही उनके द्वारा 100 से भी अधिक लिखे हुए गानो की वजह से BTS group खूब मशहूर है |
वही उनकी नेट वर्थ भी कुछ कम नहीं इसलिए ये दूसरा स्थान प्राप्त करते है Suga की नेट वर्थ 25 मिलियन डॉलर मतलब 199 करोड़ रुपए है ये भी ब्रांड के लिए एडवरटाइजमेंट ओर यूट्यूब , इंस्टाग्राम जैसे ऑनलाइन पैसा भी खूब कमाते है |
3. RM ( Kim Namjoon ) की नेट वर्थ व कमाई
RM ( rape monster ) जो इस बहुचर्चित ग्रुप के लीडर है इनमे लीडर वाली खासियत से ग्रुप के सभी सदस्य इनकी बहुत इज्जत और इनसे खूब प्यार करते है |
इन्हे BTS के लिए जबरदस्त परफॉरमेंस ओर इनके रैप style को लोग खूब पसंद करते है।
RM ने Suga के साथ मिलकर BTS के लिए बहुत गाने लिखे है । इनकी नेट वर्थ 23 मिलियन डॉलर मतलब 183 करोड़ है इनकी कमाई भी कुछ कम नही है यह भी ब्रांड्स एंडोर्समेंट, यूट्यूब , इंस्टाग्राम जैसे सोर्स से कमाई करते है
4. Jungkook की नेट वर्थ व कमाई
जंगकुकू जो दक्षिण कोरिया के सबसे लोकप्रिय और BTS group के सबसे छोटे सदस्य है .इनकी क्यूट सी स्माइल को लड़किया काफी पसंद करती है |
जंगकूक की नेट वर्थ भी 22 मिलियन डॉलर मतलब यानी 175 करोड़ के मालिक है जंगकुक को कई टीवी शोज जैसे Flower crew और Celebrity bromance में भी देखा गया है ये एक्टिंग भी अच्छी कर लेते है इसलिए इनके भी कई अर्निग सोर्स है जिनसे इन्हे पैसा आता है ।
5. Jimin की नेट वर्थ व कमाई:-
जिमिन जिसके फैशन ओर स्टाइल की खूब तारीफें होती है इन्होंने खुद को इस काबिल बनाने के लिए खूब मेहनत की है |
जिनके डांस मूव्स लोगो को खूब भाते है ओर जो लड़कियों को खूब पसंद है उनकी नेट वर्थ 22 मिलियन यानी कि 175 करोड़ है यह भी काफी महंगे शौक रखते है चाहे वो कपड़े हो या गाड़ियों इन्हे ब्रांड बॉय भी कहा जाता है क्योंकि ये बड़े ब्रांडो के सामान यूज करते है |
6. Kim Teahyung “V” की नेट वर्थ व कमाई :-
Kim teahyung “V” जो करोड़ों लड़कियों के दिलो पर राज करते है जिनकी एक्टिंग स्टाइल ओर एक्सप्रेशन स्टाइल काफी अच्छे है ,” V” को भी महंगे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स जैसे कपड़े,शूज, एसेसरीज यूज करना बहुत पसंद है |
साथ ही ये कमाई के मामले में कम नही है उनकी नेट वर्थ 22 मिलियन डॉलर यानी कि 175 करोड़ है ।
इन्होंने भी आय के बहुत से स्रोत बनाये है जिनसे उन्हें भी खूब पैसा आता है |
7. Jin की नेट वर्थ व कमाई:-
Jin यह एक बहुत अमीर फैमिली जो की बिज़नेस की फील्ड में है उससे आते है इनके पापा कोरिया की मशहूर कंपनी के CEO है |
पर यह सिर्फ इनकी खुद की कमाई है जो 22 मिलियन डॉलर यानी कि 175 करोड़ रुपए है जिन ने ये अपने दम पर किया है |
ओर उनके परिवार ने उनका साथ दिया है यह भी और BTS मेंबर्स की तरह एडवरटाइजमेंट ओर बहुत से तरीकों से पैसा कमाते है ।
आखिरी शब्द
दोस्तों यह आंकड़ा सूत्रों द्वारा बताया गया है , इसके अलावा सभी की अपनी प्राइवेट प्रॉपर्टी , असेट्स, cars etc. है ।
BTS की आय में हर रोज उतार चढ़ाव आते रहते है , इसलिए हम एक estimate data लाये है जो आपकी मदद करेगा BTS के बारे मैं ओर जानकारी बढ़ाने में ।
और अगर आप सस्ते BTS Merch ढूंढ रहे है तो जररु चेक करे हमारी KdropCart Shop और आप हमें DM भी कर सकते है Free Customization के लिए।
आपकी Chingu –
Kdropper !
ज़रूर पढ़े
क्यों मरती है करोडो लड़किया BTS पर ? जाने उनकी खूबियां
कैसी गर्लफ्रेंड चाहिए BTS के सभी सदस्यों को ?
5 बार Indian ARMY ने दिखाया BTS के लिए प्यार
BTS के 5 रोचक तथ्य जो सिर्फ ARMY को ही पता है
FAQ “BTS networth”
BTS ग्रुप मैं सबसे अमीर सदस्य कोन है?
2022 कोरियाई मिडिया की रिपोर्ट के हिसाब से SUGA यानि Min Yoongi BTS में सबसे अमीर है
BTS ग्रुप की नेट वर्थ कितनी है ?
लगभग 28000 करोड़ रूपए से ज़्यादा
BTS ग्रुप में कोन सबसे गरीब है?
कोई भी नही, सभी सदस्य अच्छी कमाई कर रहे है
BTS की सालाना कमाई कितनी है ?
एक ग्रुप के तौर पर BTS की सालाना कमाई लगभग 60 मिलियन डॉलर है यानि 400 करोड़ रूपये से ज़्यादा।
BTS का साउथ कोरिया की Economy में कितना योगदान है ?
4.6 Billion dollar से ज़्यादा यानि लगभग 36000 करोड़ से ज़्यादा।