Skip to content

BTS की स्ट्रगल व सफलता की कहानी के अनसुने किस्से ARMY की जुबानी। BTS life story in Hindi in 2024 | BTS Biography in Hindi

bts struggle success story in hindi

Annyeon Chingu – ya !

कैसा था BTS के  सभी मेंबर्स – Jin, RM, Suga, J-hope, JungKooK, Jimin, V का बचपन? कहाँ की उन्होंने पढाई ?

कैसे जुड़े ये सभी BigHit Entertainment से ?

 कैसे थे BangTan Boys के स्ट्रगल के दिन इस शोहरत व सफलता से पहले ?

अगर आप BTS को नहीं जानते हो तो ये सब ज़रूर जानना चाहते होंगे, हैना ?

 और अगर आप पहले से ही BTS ARMY हो तो भी बहोत कुछ ऐसा है जो आप नहीं जानते होंगे

Table of Contents

दोस्तों हम सभी का जीवन कठिनाइयों और चुनौतियों से भरा रहता है जिनसे हम जीवन में कभी जीतते है, तो कभी हार मान लेते है ।

 ऐसे ही कुछ अनसुने किस्से है BTS मेंबर्स की  सफलता व स्ट्रगल की कहानी के  जिन्होंने अपने जीवन की चुनौतियों से लड़कर ये शोहरत

हासिल की है ।

BTS Life in Hindi

Jin की Struggle व Success स्टोरी

jin childhood struggle story
Jin’s Before Debut

जन्म 4 दिसंबर 1992

“Kim seok-jin” का जन्म 4 दिसंबर 1992 को Gwacheon, Gyeonggi province, South Korea में हुआ था ।

 jin ने Bosung high  school से अपनी basic शिक्षा ली । जिसके बाद इन्होने konkuk university से art or acting में degree ली ।

अभी ये अपने ग्रुप मेंबर्स के साथ Global Cyber university से  Master of Businesses administration program in advertising and media कर रहें हैं ।

जब वह teenage में थे तब हमेशा अपनी identity बनाने के बारे में सोचते थे इसलिए उस समय Jin का सपना detective बनने का था ।

पर उन्हे thought आये की क्यूं ना वह एक कुकिंग शो में MC बने इसी से उन्होंने decide किया की उन्हे acting field में जाना है जिससे उन्होंने acting ओर dancing का कोर्स भी किया ।

उन्हीं दिनों jin ने SM entertainment मे एक audition भी दिया जिसमे वह आसानी से select भी हो गये , पर jin को यह कंपनी पसंद नही आयी ।

 एक दिन BTS के coordinator ने jin को उनकी acting क्लास के बाहर चलते हुए देखा उन्होंने jin को Big Hit entertainment में audition के लिए refer किया ।

 jin ने जब audition दिया तो वह successfully Big hit में trainee select हुए । 

Suga की Struggle व Success स्टोरी

suga childhood pre debut struggle story
SUGA before Debut

जन्म 9 मार्च 1993

Suga ( Min Yoongi ) का जन्म 9 मार्च 1993 में  Daegu, South Korea में हुआ   ।  इन्होने  Taejeon elementary school , Gwaneum middle school or Apgujeong high school से अपनी पढ़ाई की, ओर अब यह अपने bandmates के साथ  Master of Businesses administration program in advertising and media कर रहे है । 

जब यह 5th grade में थे तो इन्होने Epick high’s का  fly  सुना जिससे suga को म्यूजिक में interest आया । 13 साल की उम्र में इन्होने MIDI ( musical instrument Digital interface ) से रूबरू हुए जिससे इनका music की तरफ जूनून ओर भी बढ़ा , इन्होने music की धुनो को खुद से प्यानों पर बजाना सिखा ।

 17 साल की उम्र मैं इन्होने recording studio में part time काम किया । कुछ ही लोग जानते है की big hit में training से पहले suga एक underground रैपर थे जिनका नाम “Gloss” था ।

Suga का past   बहुत संघर्ष पूर्ण रहा जहां उन्हे अपनी family का सपोर्ट ओर financial सपोर्ट दोनों ही नही मिले । जिससे उन्हे Mental stress ओर depression जैसे disorders से गुजरना पड़ा ।

पर इन सब परेशानियों के बावजूद उन्होंने खुद को इतना मजबूत बनाया की आज वह जिस मुकाम पर है, वहां पहुंचना आसान नही है !  

J-Hope की Struggle व Success स्टोरी

jhope childhood struggle pre debut
J-Hope before debut

जन्म18 फरवरी 1994

“Jung Ho-seok”  का जन्म 18 फरवरी 1994 को Gwanju, South Korea में हुआ था इनकी स्कूली शिक्षा  Gwanju global high school से की ओर अभी वह अपने bandmate के साथ Global Cyber University  से Master of Businesses administration program in advertising and media में enroll है ।

 j-hope को बचपन से ही डांस करना काफी पसंद था । j-hope ने डांस Gwanju music academy से सिखा ।

 इन्होने अपने डांस के जूनून से कई local prize भी जीते थे । इनकी डांसिंग skill ने इनका ध्यान singing की तरफ खिचा ओर इन्होने singing भी सीखी ।

 j-hope के पिता उनके dancer बनने के फैसले के खिलाफ थे , पर उनकी माँ ने उनका सपोर्ट किया जिससे उन्होंने अपनी माँ के लिए “MAMA” song dedicate किया । 

j-hope ने अपने trainee days में बहुत struggle किया  था  , उन्होंने Big hit को छोड़ दिया था । पर jimin ओर। jungkook बहुत रोये j-hope की वापसी के लिए ये सब देख RM ने big hit के मेंबर्स से बात की, की उन्हे j-hope की जरूरत है । 

ओर इस तरह उनकी ग्रुप में फिर से वापसी हुई ।

RM की Struggle व Success स्टोरी

rm childhood struggle pre debut
RM pre Debut

जन्म 12 सितम्बर 1994

 RM ( kim namjoon ) का जन्म 12 सितम्बर 1994 को Dongjak-gu  Seoul, South Korea में हुआ ।

 इनकी शुरुआती पढ़ाई Apgujeong High school से हुई , इन्होने Broadcasting and entertainments  में graduation , Global cyber university से की है ।

RM ने 6 महीने newzeland में  भी पढ़ाई की है जिससे उनकी English में fluency अच्छी हुई । RM बताते है की उन्होंने English अपनी माँ के साथ  “Friends” देखकर सीखी ।  

अभी वह अपने bandmates के साथ  Master of Businesses administration program in advertising and media कर रहे है . RM बचपन से ही पढ़ाई मैं काफी होशियार रहे है इसके चलते उनके parents ने उन्हे पड़ाई के प्रति कड़ी मेहनत करने को कहा ।

 class 10th  तक RM का कोई passion ओर Dream नही था , जिससे Inspired होकर उन्होंने “No More Dream” song लिखा ।

 उन्होंने local amateur hip-hop circle में कई रैप song competition जीते । RM solo underground आर्टिस्ट रहे जिनका स्टेज नाम “Runch Randa” था ।

 RM को एक hip-hop agency में audition के लिए बुलाया गया था जहां उन्हे म्यूजिसियन sleepy मिले जो उस शो के हॉस्ट थे । उन्होंने RM के रैपिंग स्टाइल को खूब पसंद किया ओर उन्हे सलाह दी की big hit में भी audition दे ।

 जब RM ने big hit का audition दिया तो वह पहले BTS ग्रुप के मेम्बर बने थे । 2010 में जब वह Big Hit Entertainment में  trainee थे , तब उन्होंने बहुत से trainee को आते ओर जाते हुए देखा पर उन्होंने कभी आशा नही छोड़ी ।

किसी ने उनसे यह तक कह दिया था की वह ugliest and talent less member है BTS ग्रुप के ।

इसके जवाब में RM ने सिर्फ इतना कहा की “I know “…..  ।।   

Jimin की Struggle व Success स्टोरी

jimin before debut struggle success
Jimin Pre Debut

जन्म – 13 अक्टूबर 1995

“Park Jimin” जिन्हें BTS ARMY प्यार से jimin बुलाती है उनका जन्म 13 अक्टूबर 1995 को Busan, South Korea में हुआ था ।

jimin ने अपनी  शुरुआती   शिक्षा Hodong elementary school और  Yonsan middle school Busan से की ।  

ओर jimin भी अपने साथी bandmates के साथ  Global Cyber University से  Master of Businesses administration program in advertising and media कर रहे है ।  

jimin को early age में ही dance में रुचि थी जिसके चलते उन्होंने  contemporary डांस Busan high school से सीखा । jimin के dance टेलेंट को देखते हुए उनके  Teacher  ने उन्हे Entertainment कंपनी में audition देने की सलाह दी  ।

 जिससे जब jimin ने big hit में audition दिया तो वह आसानी से select हो गये ।  

V की Struggle व Success स्टोरी

kim taehyung childhood struggle pre debut

जन्म30 दिसंबर 1995

Stage name “V” का जन्म 30 दिसंबर 1995 में Daegu , South Korea में हुआ । “V” ने Korean art   school से अपनी पढ़ाई है ओर अब वह अपने ग्रुप के सदस्यों के साथ Global Cyber University से Master of Businesses administration program in advertising and media कर रहे है ।  

एक फार्मर फैमिली से आने वाले Kim Taehyung ने कभी नही सोचा था की वह लोगो के idol बनेंगे ।

पर सब कुछ बदल गया जब V ने younger age में Saxophone बजाना सीखना शुरु किया यही वो समय था जब V का singing में interest आया ओर उन्होंने singing के साथ dancing भी सीखी ।

 एक दिन  Big hit entertainment में audition के लिए जब V अपने एक दोस्त के साथ गये अपने दोस्त को audition के लिए  cheer करने के लिए तब Big Hit के एक member ने V को भी audition देने को कहा   ।

 फिर  V ने पहले अपने father से permission ली ओर audition दिया जिसमे वह select हुए ओर BTS ग्रुप में शामिल हुए ।

JungKooK की Struggle व Success स्टोरी

jungkook biography childhood struggle
Jungkook before debut

जन्म1 सितम्बर 1997

“Jeon Jungkook” का जन्म 1 सितम्बर 1997 में Busan , South Korea में हुआ ।

इनकी शिक्षा Baek yang middle school से और graduation school of performing arts Seoul’s से की  और अब यह अपने ग्रुप मेंबर्स के साथ Global cyber University  से Master of Businesses administration program in advertising and media में  enrolled है ।

 Jungkook जब 13 साल के थे तब उन्होंने Superstar K3 के लिए audition दिया था जिसमे वह select नही हो पाए पर उसके बाद उन्हे 8 Entertainment कंपनी से offer आये जिसमे से इन्होने Big hit को चुना ।

क्योंकि RM big hit में पहले से ही  trainee थे ओर jungkook RM से बहुत प्रभावित थे ।

आखिरी शब्द

आशा है दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी।

  इसे अपने ARMY friends व उन लोगो के साथ भी शेयर करे जो BTS members – Kim Taehyung, Kim Namjoon, Jung Hoseok, Park Jimin, Kim Seokjin, Jung Jungkook, Min Yoongi को Hate करते है और उनके बारे में कुछ नहीं जानते। 

तो BTS में कौन है आपका BIAS? हमें कमेंट में ज़रूर बताये !

Saranghae 😀

Your Chingu…

Kdropper

MUST READ

जानिए BTS members के आलिशान घर , कार और फैमिली बारे में

BTS के 10 सबसे Hit व Popular सांग्स

BTS की 35 अजीब व प्यारी आदतें

BTS के 5 रोचक तथ्य जो सिर्फ ARMY को ही पता है

FAQ “BTS LIFE STORY HINDI”


BTS ग्रुप का फर्स्ट मेम्बर कौन था ?

RM (Kim NamJoon)


BTS के किस मेम्बर को struggle  के दौरान mental stress झेलना पड़ा ?

Suga को


किस BTS मेम्बर को big hit मे दूसरे trainee द्वारा insult किया गया था ?

    RM को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 7 =